हर दूसरी चीज में मिलावट पाई जाती है। मिलावट के कारण हमें कई सारी बीमारियां घेर लेतीं हैं और हमें अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं। इन्हीं बीमारियों में से एक है पथरी। पथरी की बीमारी भी मिलावट के कारण ही होती है। अगर एक बार किसी को पथरी हो जाए तो उसे तेज दर्द और उलटियां होतीं हैं। ये दर्द काफी खतरनाक होताा है और कई लोग दर्द के कारण बेहोश तक हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको पथरी का एक बेहद सी सरल और असरदार उपाय बाताएंगे। सिर्फ एक सब्जी खाने से आप पथरी से मुक्ति पा सकते हैं। आखिर कौन सी है ये सब्जी जो है पथरी का इलाज और कैसे आपको इस सब्जी से पथरी से मिलेगी निजात? आइए जानते हैं।
Adulteration is found in everything else. Due to adulteration, many diseases surround us and we have to go to the hospital. One of these diseases is stone. Stone disease is also caused due to adulteration. Once a person gets stones, he has severe pain and vomiting. This pain is very dangerous and many people even faint due to the pain. But today we will tell you a very simple and effective remedy for stones. By eating just one vegetable, you can get rid of stones. After all, which is this vegetable which is the treatment of stones and how will you get rid of stones from this vegetable? Let's know.
#PathriKaIlajTori